उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने अमर शहीद रामसजीवन की धर्मपत्नी को किया सम्मानित

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शनिवार को रीवा जिले के ढेरा गाँव में स्कूल के नामकरण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल का नामकरण ढेरा गांव के अमर शहीद रामसजीव जायसवाल के नाम पर किया जाना गर्व की बात है। श्री शुक्ल ने अमर शहीद रामसजीवन जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती देववती जायसवाल को सम्मानित किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शहीद सैनिकों के परिवार के लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि वीर जवानों ने अपना दायित्व निभाया, अब उनके परिवार के प्रति हमें भी अपने कर्त्तव्यों को निभाना होगा।

श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जायसवाल समाज की रचनात्मक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज महत्वपूर्ण कार्यों में सदैव भागीदारी निभाता है।

समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र और महापौर सुश्री ममता गुप्ता ने अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *