प्रधानमंत्री 10 जुलाई को “रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट” का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री  Narendra Modi 10 जुलाई को “रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट” का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री  Shivraj Singh Chouhan ने की तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को गुढ़, रीवा में वृहत् सौर ऊर्जा संयंत्र “रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट” को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री एम सेलवेन्द्रन, आयुक्त जनसम्पर्क श्री सुदाम खाड़े उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयंत्र को जनता को समर्पित करेंगे। इसके पश्चात उनका भाषण होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रीगण, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। कार्यक्रम को वेब लिंक, फेसबुक लाइव के माध्यम से लगभग एक करोड़ व्यक्तियों द्वारा देखे जाने की संभावना है।

गुढ़, रीवा में स्थापित वृहत सौर ऊर्जा संयंत्र “रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट” 1590 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें जनवरी 2020 से इसमें पूरी क्षमता में बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो गया। इस प्लांट की 3 यूनिट हैं, जिनमें 250 मेगा वाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन अर्थात प्रतिदिन कुल 750 मेगा वाट विद्युत उत्पादन होता है। इसकी 76 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश को तथा 24 प्रतिशत बिजली दिल्ली मेट्रो को मिलेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *