रीवा संभाग में 314303 हितग्राहियों को वितरित की गयी पेंशन की राशि – कमिश्नर

रीवा 27 अप्रैल 2020. रीवा संभाग के सभी जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 22 मार्च 2020 से 3 मई 2020 तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। कड़े सुरक्षात्मक उपायों तथा आमजन के सहयोग से संभाग में कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने में सफलता मिली है। लॉकडाउन की अवधि में गरीबों, निराश्रितों तथा मजदूरों को संकट से बचाने एवं सहायता देने के लिए कई प्रयास किये गये हैं। इस संबंध में रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि रीवा संभाग में विभिन्न पेंशन योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं से 314303 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 74978 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। इन हितग्राहियों को दो माह के पेंशन की राशि जारी करके उसका बैंक शाखाओं तथा कियोस्क के माध्यम से वितरण कराया गया है। राशि वितरण में सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए कर्मचारी तैनात किये गये हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने बताया कि संभाग में मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना से 44027 तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से 81277 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना से 6911 तथा राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन से 20325 हितग्राहियों को राशि जारी की गयी है। संभाग में 7542 बहु विकलांगों को भी पेंशन की राशि जारी कर दी गयी है। इन सभी को दो माह की राशि का वितरण अप्रैल माह में किया गया है। कमिश्नर ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को हितग्राहियों को सरलता से तथा सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए पेंशन राशि के वितरण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सभी बैंक शाखाओं तथा कियोस्क सेंटर में हितग्राहियों के साबुन से हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने की व्यवस्था करें। सभी हितग्राही लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने बैंक खाते से राशि प्राप्त करें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *