माता का दरबार स्वयंसेवी संगठन रीवा द्वारा लगातार जरूरतमंदो की हो रही मदद

 

माता का दरबार सांस्कृतिक सामाजिक सेवा समिति खन्ना चौक रीवा द्वारा आज दिनांक 17 अप्रैल को सारे विश्व में महामारी कोरोना से लाक डाउन के वजह से कई ऐसे परिवार जिनका दैनिक कमा कर जीवनयापन होता रहा है इस कठिन लाक डाउन की परिस्थितियों में उन सबके बीच खाना पहुंचाया गया। माता का दरबार,सामाजिक सांस्कृतिक संस्था के सदस्यो द्वारा शुक्रवार को जिनमें समिति के राजेंद्र निगम,प्रतीक पांडे,राजकुमार टिलवानी, किशोर चेलानी, अमित ताम्रकार रवि जोतवानी ,शेखर सचदेव,अनिल केसरी,बृजलाल ठारवानी, जयपाल पुरी,दीपक वाधवानी,मनोज श्रीवास्तव,सोनू मोटवानी,हर्ष लालवानी,काली निरंकारी,कन्हैया लालवानी,सुरेश बिश्नोई, शेखर सचदेव,,साहिल लालवानी, विशाल पुरी,मोना ताम्रकार,सृष्टि ताम्रकार,राशि शुक्ला,सिमरन लालवानी, राकेश लखवानी, राजू गंगवानी, नंदा विदवानी,पुष्पेन्द्र ताम्रकर,दिलीप विदवानी, किशोर वाधवानी, कलीम खान पप्पू कुंदन संजय ताम्रकार,रिषभ श्रीवास्तव, दीपक दूर्गिया,संतोष साहू,रमेश विदवानी, रवि ताम्रकर,मुकेश पाटकर,अविनाश रोहरा, श्याम पंजवानी,हिंमाशु बजाज,सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं  गरीब लोगों तक खाना पहुंचाया गया। आज
अलग अलग क्षेत्रो में जाकर ताजा बना हुआ भोजन जिसमे      वेजिटेबल पुलाव एवं आलू साग की सब्जी के 1170 पैकेटस बांटकर करहिया बाय पास से चिलवा टोला बोदाबाग बायपास होते हुये जो जरूरत मंद बस्तियों को कवर करते हुये,रोसर से आगे बसोर बस्ती में,गोड़हर रेल्वे स्टेशन के आगे,लैडमार्क के पास,शिव मंदिर कोठी कम्पाउंडके अतिवृद्व को तोपखाना जवाहर नगर ,बाणसागर नमिता नर्सिंग होम के पास,बांस से वस्तुएं बनाने वाले परिवार निपनिया में, स्वच्छ 1170 भोजन के पैकेटस सदस्यो ने बांटे।
कोरोना में बढ़े हुये लाक डाउन की विषम समय में माता का दरबार के सदस्य करोना को हराने के लिये सेवा के संकल्प के साथ निरंतर भोजन ,राशन, से जरूरत मंद के पास पहुचा रहे हैंं।माता का दरबार प्रशासन के दिशानिर्देश के साथ करोना से बचाव का पालन करते हुये ,भोजन सेवा,राशन सेवा,गउ माता को भोजन,जल में मछलियों को भोजन,हनुमानजी की बानर सेना को केला चना, दिया जा रहा है ।माता का दरबार का वाक्य सेवा से पाओगे पार’  का संकल्प लेकर यह कार्य किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *