लॉकडाउन का करें पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें – कमिश्नर
रीवा संभाग में 29 हजार 226 व्यक्तियों की मेडिकल जांच की गई
रीवा 02 अप्रैल 2020. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव की संभागीय समीक्षा बैठक में लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। प्रत्येक व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। आवश्यक सामग्री लेने हेतु घर से बाहर जाना हो तो अकेले ही मास्क लगाकर जाएं तथा घर पर रहने के दौरान हाथों को बार-बार साबुन से धोयें या सेनिटाइज करें। सामान्य सर्दी जुकाम होने पर कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें। किसी भी दशा में अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के 80 प्रतिशत मरीज स्वयं ही बिना दवा के ठीक हो जाते हैं। जिन्हें ब्लड प्रेशर, सुगर या क्रानिक बीमारियां हैं वे सर्दी खांसी होने पर चिकित्सक की सलाह लें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि रीवा संभाग में अब तक 29226 व्यक्तियों की मेडिकल जांच की जा चुकी है। इनमें से 45 केस के सेम्पल भेजे गये हैं। अब तक 35 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिन्हें क्वारेंटाइन के लिए सलाह दी गई है। रीवा संभाग में कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए 308 आइसोलेशन बेड आरक्षित किये गये हैं। 29 वेंटीलेटर तथा 72 आईसीयू बेड के साथ क्वारेंटाइन के स्थान हेतु 600 बेड आरक्षित किये गये हैं। रीवा जिले में कोरोना मरीजों के लिए 250 आईसोलेशन बेड आरक्षित किये गये हैं। 22 वेंटीलेटर तथा 50 आईसीयू बेड आरक्षित हैं। सतना जिले में 40 आईसोलेशन बेड, 4 वेंटीलेटर तथा 10 आईसीयू बेड आरक्षित हैं। सीधी जिले में 16 आईसोलेशन बेड एक वेंटीलेटर तथा 4 आईसीयू बेड आरक्षित किये गये हैं। सिंगरौली जिले में 4 आईसोलेशन बेड, दो वेंटीलेटर तथा 8 आईसीयू बेड आरक्षित हैं। इसके साथ ही मेडिकल स्टॉफ के लिए पीपीई किट तथा एन-95 मास्क एवं मेडिकल मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में रैपिड रिस्पांस टीम, मोबाइल टीम तथा टेली कान्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम खांसी की शिकायत है तो टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से घर बैठे डॉक्टर से सम्पर्क कर दवाइयां ले सकते हैं तथा 14 दिन तक घर में रहें। यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आया हो या विदेश भ्रमण किया हो तो स्वयं कंट्रोल रूम में सम्पर्क कर 14 दिन क्वारेंटाइन कर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उस क्षेत्र का सेनेटाइजेशन कराया जा सके।