भावी पीढ़ी के निर्माण में शिक्षक अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें – जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा

अध्यापक शिक्षक संवर्ग का सम्मेलन व सम्मान समारोह संपन्न

रीवा 04 फरवरी 2020. अध्यापक शिक्षक संवर्ग का सम्मेलन व सम्मान समारोह आज प्रदेश के जनसंपर्क, विधि विधायी एवं विमानन तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अध्यापक भावी पीढ़ी के निर्माता हैं वह इस गुरूतर दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें ताकि देश के भविष्य बच्चे आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में सभी के हित व विकास के वचन दिये थे जिन्हें गत 365 दिनों में 365 वचनों को पूरा भी किया गया। प्रदेश में शिक्षा के सुधार के लिये स्मार्ट कक्षाएँ, ई-लायब्रेरी सहित अन्य संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं ताकि शासकीय विद्यालय प्रतिस्पर्धा के दौर में पीछे न रहें व यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र आधुनिक तकनीक व ज्ञान से परिचित हो सकें।
जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि विद्यालयों के भारत के संविधान के बारे में छात्रों को अनिवार्यत: अवगत कराया जायेगा ताकि बच्चों को उनके हक की जानकारी मिल सके। जनसंपर्क मंत्री ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की सभी मांगों से सहमत होते हुए इनको पूरा कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि भोपाल में उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर इसको अमली जामा पहनाया जायेगा।
इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक नये भारत के निर्माता हैं। इनको सम्मानजनक स्थान व हक मिले। उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वासुदेव शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री गुरमीत सिंह मंगू भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यकम में बृजेश पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह तिवारी, नरेन्द्र शुक्ल, मुनि प्रसाद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *