औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध करायी जायेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं – कलेक्टर

जिले के औद्योगिक विकास के लिए होंगे हर संभव प्रयास – कलेक्टर

रीवा 10 अक्टूबर 2019. कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में उद्योगपतियों के साथ औद्योगिक विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी औद्योगिक विकास केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। इनमें सड़क, बिजली, पानी तथा सुरक्षा के संबंध में आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया जायेगा। जिले के औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों के साथ 24 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से औद्योगिक केन्द्र बिछिया तथा उद्योग विहार चोरहटा का निरीक्षण किया जायेगा। मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के प्रयास होंगे।
बैठक में उद्योगपतियों ने औद्योगिक विकास के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने उद्योग विहार में सड़क ठीक कराने तथा उद्योग केन्द्र बिछिया की बाउन्ड्रीवाल ठीक कराने एवं असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की। उद्योगपतियों ने शासकीय निर्माण कार्यों में मिट्टी की ईंट के स्थान पर फ्लाई ऐश ईंट के उपयोग का सुझाव दिया जिससे इस उद्योग को बढ़ावा मिले। बैठक में बिछिया तथा चोरहटा उद्योग केन्द्र के ऊपर से निकलने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन को हटाने तथा उद्योगों को खपत के अनुसार बिजली का बिल देने का सुझाव दिया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि महाप्रबंधक उद्योग सड़क निर्माण तथा बाउन्ड्रीवॉल निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजें। हाईटेंशन लाइन के संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की जायेगी। प्रस्तावित भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारी रहेंगे जिससे समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो जायेगा। उद्योगपतियों को शासन की उद्योग संवर्धन नीति के अनुसार सभी सुविधाएं दी जायेंगी। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मनोज जैन, औद्योगिक विकास केन्द्र के संचालक एसके सिंह तथा उद्योगपति उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *