डॉ. अग्रवाल पर की गई रासुका के तहत कार्यवाही

रीवा 02 अक्टूबर 2019. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने डॉ. अरूण अग्रवाल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के प्रावधानों के तहत की गई है। डॉ. अग्रवाल द्वारा अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन से सोनोग्राफी परीक्षण करने तथा अन्य अवैधानिक कार्यों में लिप्त पाये जाने पर यह कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार डॉ. अरूण अग्रवाल द्वारा रीवा में अग्रवाल नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। इसमें वर्ष 2013 में कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कराये जाने पर कई अनियमिता पायी गईं। नर्सिंग होम अवैध रूप से सोनोग्राफी करने तथा अन्य अवैधानिक कार्य करने पर सोनोग्राफी मशीन जप्त की गई। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के निर्देशों के अनुसार 5 जुलाई 2019 को राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा अग्रवाल नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने डॉ. अरूण अग्रवाल को अवैधानिक सोनोग्राफी मशीन से लिंग निर्धारण परीक्षण करते हुये मौके पर पकड़ा इसके बाद डॉ. अग्रवाल के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सोनोग्राफी मशीन जप्त की गई। एसडीएम हुजूर ने डॉ. अग्रवाल के विरूद्ध धारा-28 पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया। डॉ. अग्रवाल द्वारा न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के बाद पुन: अवैध रूप से लिंग परीक्षण एवं गर्भपात कराने में लिप्त हो गये। इस संबंध में पुलिख अधीक्षक आबिद खान को गोपनीय सूचना प्राप्त होने तथा 28 सितंबर को बी.डी. द्विवेदी द्वारा डॉ. अग्रवाल के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराने पर इनकी जांच कराई गयी जांच में शिकायत सही पायी गई।
डॉ. अग्रवाल द्वारा गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के प्रावधानों के विरूद्ध सोनोग्राफी सेंटर संचालित करके अवैधानिक रूप से गर्भपात कराते रहे। लिंग चयन परीक्षण के बाद अवैध रूप से गर्भपात कराकर डॉ. अग्रवाल ने शासन द्वारा लोकहित में संचालित योजनाओं को विफल करते हुये रीवा जिले का लिंगानुपात घटाया उनका यह कृत्य गैर अनुपातिक कमाई करके आवश्यक उपचार सेवाओं के तहत रीवा जिले में संचालित अन्य सोनोग्राफी सेंटरों को विपरीत रूप से प्रभावित कर रहा है। इन सबको दृष्टिगत रखते हुये लोकहित में डॉ. अग्रवाल के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *