कमिश्नर ने किया टेक होम राशन संयंत्र पहड़िया का निरीक्षण
रीवा 19 सितंबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने ग्राम पहड़िया में निर्माणाधीन टेक होम राशन संयंत्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को टेक होम राशन संयंत्र के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेक होम राशन संयंत्र का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कर उत्पादन प्रारंभ करायें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि निर्माण कार्य को दिसंबर 2018 तक पूरा करना था लेकिन अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका है अत: संबंधित संविदाकार को नोटिस देकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने के कारण निर्माण कार्य की लागत बढ़ती है जिसके लिए संबंधित ठेकेदार को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयंत्र के अंदर प्रोपर ड्रेनेज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि ढाई हजार मेट्रिक टन क्षमता के इस पोषण आहार संयंत्र की लागत 9.99 करोड़ रूपये है। संयंत्र का उद्देश्य आंगनवाड़ियों के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराना है। संयंत्र का संचालन राष्ट्रीय आजीविका मिशन अन्तर्गत महिलाओं के स्वसहायता समूह द्वारा किया जायेगा एवं महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। संयंत्र में मुख्य फैक्ट्री भवन एवं कार्यालय भवन का कार्य लगभग पूर्ण है। कांक्रीट रोड एवं कैंपस डेवलपमेंट का कार्य अभी अपूर्ण है। भ्रमण के दौरान आजीविका मिशन के संभागीय प्रभारी प्रदीप दुबे सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।