रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश के वीर शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

रीवा 16 अगस्त 2019. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियंम में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आईजी चंचल शेखर, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, सीएसपी शिवेन्द्र सिंह बघेल, कमिश्नर डॉ. भार्गव की धर्मपत्नी श्रीमती आशा भार्गव, समाजसेवी जयंत खन्ना, डीपी सिंह, रमाशंकर सिंह, लखनलाल खण्डेलवाल आदि अतिथि मंचासीन रहे। जिनकी उपस्थिति में जीत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी कलाकारों ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में डिसेंट डांस परिवार द्वारा रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस दोनों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया गया नृत्य विशेष रूप से सराहनीय रहा। हिमालय डांस ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति की अवधारणा को लेकर प्रस्तुति दी गई। बादल बेरिया एवं शगुन द्वारा वंदे मातरम गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी गई साथ ही बादल एण्ड बादल डांस ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्य कई ग्रुपों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। गायन की विधा में नवीन निगम, निलेश श्रीवास्तव, धनंजय त्रिपाठी, राजू सिंह जैसे कई कलाकरों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वहीं सुप्रसिद्ध गायिका अनामिका त्रिपाठी द्वारा गाए गीतों की विशेष सराहना हुई। दर्शक दीर्घा में से संदीप जड़िया, पूनम सेन द्वारा गाये गये गीत मेरे वतन के लोगों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। जीत सेवा संस्थान के सरंक्षक श्री गुरमीत सिंह मंगू शहर कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। डिसेंट डांस परिवार के संचालक राजीव वर्मा एवं गुरू कृपा इवेंट के प्रोपराइटर गोलू उदासी द्वारा मंच का कुशल संचालन किया गया। स्वागत उद्बोधन श्रीप्रकाश तोमर द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *