रीवा प्रभारी मंत्री 8 अगस्त को कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रीवा 07 अगस्त 2019. रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एक दिवसीय प्रवास पर 8 अगस्त को रीवा आयेंगे। प्रभारी मंत्री 8 अगस्त को प्रात: 8 बजे कार द्वारा जबलपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री खनिज मद तथा सीएसआर से चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 1.30 बजे आरंभ होगी। प्रभारी मंत्री रीवा जिले में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए चलायें जा रहे अभियान के कन्ट्रोल रूम का दोपहर 3 बजे उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय के सामने आयोजित किया गया है। इसके बाद प्रभारी मंत्री दोपहर 3.30 बजे रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ग्राम बड़ागांव पहुंचकर नदी संरक्षण योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 5.30 बजे चिरहुला मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे सर्किट हाउस राजनिवास में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री रात 8 बजे कार द्वारा जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री  करेंगे जिला खनिज मद के कार्यों की समीक्षा
रीवा 07 अगस्त 2019. जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 8 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *