आनंदक सम्मेलन का आयोजन 24 जून को

रीवा 15 जून 2019. राज्य आनंद संस्थान के संयोजकत्व में आगामी 24 जून को आनंदक सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत रीवा के सभागार में प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक किया गया है। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिकों की खुशहाली एवं परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्यक है। सिर्फ भौतिक प्रगति व सुविधाओं से अनिवार्य रूप से प्रसन्न रहना संभव नहीं है। राज्य का पूर्ण विकास नागरिकों की मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक उन्नति तथा प्रसन्नता से ही संभव है। राज्य आनंद संस्थान का गठन मध्यप्रदेश में नागरिकों को आनंद की अनूभूति तथा अपने आंतरिक व बाहय आनंद को समझने के लिये उपकरण/तरीके विकसित करने व उनका प्रसार करने के लिये किया गया है। इस धारणा पर राज्य आनंद संस्थान के अनेक कार्यक्रम जैसे आनंद उत्सव, अल्प विराम, आनंद सभा, नेकी की दीवार (आनंदम), आनंद क्लब आदि संचालित हो रहे हैं। इसी श्रंखला में 24 जून को आयोजित होने वाले आनंदक सम्मेलन में कम से कम सौ व्यक्तियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया ।
उप संचालक रोजगार एवं प्रभारी आनंदक जिला रीवा अनिल दुबे ने बताया कि जिले में 1271 आनंदक पंजीकृत हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आध्यात्म विभाग के आनंदम सहयोगी डॉ. मुकेश येंगल मोबाइल नम्बर 9630541115, देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मोबाइल नम्बर 9993863146 एवं विक्रांत द्विवेदी मोबाइल नम्बर 9424622021 से संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित कराया जा सकता है। कार्यक्रम का पंजीयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर रहेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों का उक्त दिवस का कार्य शासकीय कार्य दिवस माना जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *