संभागायुक्त ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रीवा 02 जून 2019. रीवा संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कलेक्ट्रेट परिसर सतना में मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक जून से 30 जून तक मलेरिया निरोधक माह मनाया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मलेरिया रोग एवं अन्य वाहक जनित बीमारियों के बचाव हेतु जन-जागृति उत्पन्न करने तथा जन भागीदारी प्राप्त कर मलेरिया रोग के बचाव के संबंध में सम्पूर्ण जिले में माह के दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। मलेरिया रथ जिले की सभी विकासखंडों के हाट-बाजारों में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा एवं बुखार के मरीजों की पहचान कर जांच व उपचार किया जायेगा। साथ ही मच्छरदानी के उपयोग एवं महत्व का भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि मलेरिया नियंत्रण हेतु सक्रिय योगदान प्रदान कर अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *