मतदान कल, कमिश्नर डॉ. भार्गव ने की मतदाताओं से मतदान की अपील स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण मतदान के लिए मतदाता पर्ची के साथ एक पहचान पत्र जरूर लायें

रीवा 05 मई 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि रीवा एवं सतना संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा है स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर सहज, सरल और सुगम मतदान की व्यवस्था की गई है। लोकतंत्र के महापर्व के अन्तर्गत आज 6 मई को मतदान होना है जिसमें सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और मतदाता उसके प्राण हैं। राष्ट्र की बागडोर अच्छे हाथों में सौंपने के लिए सोच-समझकर नैतिक और विवेक सम्मत मतदान करें। लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूर करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने मतदाताओं से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि मतदाता मतदान केन्द्र पर सिर्फ मतदाता पर्ची के साथ नहीं आयें बल्कि अपने साथ पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेकर आयें। इन दस्तावेजों में मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर), सर्विस पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, स्मार्ट कार्ड, सरकारी पहचान पत्र शामिल हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा है कि समस्त मतदान केन्द्रों पर सुगम, सहज और सरल मतदान के लिए पीने का शुद्ध पानी, छाया, रैम्प, व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, दिव्यांग मित्र, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। उन्हें बिना लाइन में लगे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। घर से मतदान केन्द्र तक लाने और वापस छोड़ने के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। लोकसभा निर्वाचन 2019 लोकतंत्र का महापर्व है। अत: लोकतंत्र के महापर्व के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी निभायें। लोक तांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखकर निर्भय होकर बिना किसी दबाव, डर, भय, लालच प्रलोभन, धर्म या जातिगत भेदभाव के स्वतंत्र रूप से नैतिक और विवेक सम्मत मतदान करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि रीवा संसदीय क्षेत्र में कुल 2013 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें से 284 क्रिटिकल तथा 90 वलनरेबल मतदान केन्द्र हैं। दस हजार से अधिक कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है। कुल 16 लाख 79 हजार 534 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में से 8 लाख 88 हजार 71 पुरूष तथा 7 लाख 84 हजार 40 महिला एवं अन्य 11 मतदाता हैं। जिले में कुल 8109 दिव्यांग मतदाता हैं। मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए 450 रूट बनाये गये हैं। चुनाव कार्य के लिए 203 सेक्टर ऑफीसर तथा 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 1750 स्पेशल फोर्स तथा 2500 अन्य बल तैनात किया गया है। कुल 284 माइक्रो ऑब्जर्वर्स को तैनात किया गया है।
इसी प्रकार सतना संसदीय क्षेत्र में कुल 1986 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें से 415 क्रिटिकल तथा 10 वलनरेबल मतदान केन्द्र हैं। 382 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 104 मतदान केन्द्रों में सभी महिला कर्मचारी मतदान कार्य संपन्न करायेंगी। आठ हजार से अधिक कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है। कुल 15 लाख 75 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में से 8 लाख 28 हजार 922 पुरूष तथा 7 लाख 42 हजार 571 महिला एवं 33 अन्य मतदाता हैं। कुल 14 हजार 134 दिव्यांग मतदाता हैं। मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए 451 रूट बनाये गये हैं। चुनाव कार्य के लिए 191 सेक्टर ऑफीसर तथा 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 15 कंपनियां तथा 4657 स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। कुल 95 माइक्रो ऑब्जर्वर्स को तैनात किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *