प्रमुख सचिव ने किया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण

रीवा 21 अप्रैल 2019. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा शिवशेखर शुक्ला एवं कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रविवार को निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि अस्पताल का भवन निर्माण एजेंसी द्वारा लोक निर्माण विभाग को हैण्डओवर किया जाना है। इसके पूर्व अस्पताल में निर्माण कार्यों की कमियां दूर कर ली जायें। उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के माध्यम से निर्माण एजेंसी एवं लोक निर्माण विभाग को कमियां दूर करने के निर्देश दिए तथा कहा कि भवन की फिनिशिंग में अभी काफी कमी है जिसे एक माह के अंदर दूर करने का प्रयास करें।
प्रमुख सचिव ने कहा कि अस्पताल भवन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। गुणवत्ताविहीन कार्य पाये जाने पर निर्माण एजेंसी का भुगतान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पानी एवं बिजली की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाये। नगर निगम एवं विद्युत कंपनी द्वारा इस संबंध में ध्यान देकर कार्य किया जाये। प्रमुख सचिव ने कहा कि अस्पताल का भवन बनकर तैयार है लेकिन फिनिसिंग की बहुत कमियां हैं। जब सभी कमियां दूर हो जायेंगी उसके बाद ही अस्पताल के लोकार्पण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न प्रकार की मशीनें एवं उपकरण तीव्र गति से स्थापित करने के निर्देश दिए तथा अस्पताल की पैथलैब चालू कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस पर जुलाई-अगस्त में चालू हो जाने की संभावना बताई गई। आईसीयू को पूरी तरह प्रूफ किया जाये जिससे चूहों एवं कबूतरों के अंदर आने की संभावना न रहे। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गेप एवं क्रेक्स भराने के निर्देश दिए। इसी तरह छत की सीलिंग ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण अस्पताल का निर्माण कार्य घर की तरह ही कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी डीन श्यामशाह मेडिकल कॉलेज एपीएस गहरवार सहित अन्य चिकित्सकगण व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *