पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान समस्त एआरओ ईव्हीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था करेंगे

रीवा 13 अप्रैल 2019. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक अधिकारी 1, 2, 3 को 27 अप्रैल से एक मई तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान समस्त एआरओ ईव्हीएम एवं वीवी पैट, प्रशिक्षण सामग्री, थैला, माईक, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर एवं प्रत्येक कमरे में टीवी की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि टीआरएस महाविद्यालय में 27, 28, 29, 30 अप्रैल एवं एक मई को क्रमश: एआरओ रीवा, सेमरिया, सिरमौर, मऊगंज एवं गुढ़ ईव्हीएम एवं वीवी पैट की व्यवस्था करेंगे। शासकीय विधि महाविद्यालय में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित प्रशिक्षण में एआरओ मनगवां, न्यू साइंस कालेज में 27 अप्रैल से एक मई तक एआरओ त्योंथर तथा माडल साइंस कालेज में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं वीवी पैट पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *