मोबाइल का उपयोग करते पाये जाने पर मूल्यांकनकर्ता को कारण बताओ नोटिस

रीवा 09 अप्रैल 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-1 में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बारह वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल के निर्देशों के विपरीत मूल्यांकनकर्ता शिक्षक राजेश कुमार मिश्रा के पास मोबाइल फोन पाये जाने एवं उसका उपयोग केलकुलेटर के रूप में करते हुए पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए साथ में उपस्थित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी को निर्देश दिए। उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं पर ठीक ढंग से निगरानी नहीं रखने पर मुख्य मूल्यांकनकर्ता शाहिन खान पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य बहुत ही पवित्र कार्य है। परीक्षार्थियों की मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी मूल्यांकन के निर्देशों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन की गोपनीयता भंग न हो इसलिए पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने मूल्यांकन कक्षों में पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में रोशनी की भी पूरी व्यवस्था की जाना जरूरी है। उन्होंने यहां सभी 16 कक्षों में चल रहे मूल्यांकन कार्य का बारी-बारी से जायजा लिया। उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं को मंडल के मूल्यांकन संबंधी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, हैण्ड बैग या हैण्डपर्स ले जाना एवं उपयोग करना पूर्णत: वर्जित है। उन्होंने मूल्यांकन अधिकारी को मूल्यांकन कार्य में गोपनीयता तथा निष्पक्षता सुनिश्चित कराने एवं नियत समयावधि में मूल्यांकन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने इस दौरान स्कूल का निरीक्षण भी किया। स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार पर दिव्यांगों के लिए रैम्प नहीं बना होने पर उन्होंने स्कूल प्राचार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं रैम्प का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में विभिन्न स्थानों की दीवालों पर सुविचार लिखवाने, साफ-सफाई कराने एवं अन्य व्यवस्थाओं में सुधार कराने के निर्देश दिए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *