डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश

रीवा 23 मार्च 2019. लोकसभा निर्वाचन में उन्हीं मतदाताओं को मतदान का अवसर मिलेगा जिनकी पहचान सुनिश्चित हो जायेगी। मतदाता को अपनी मतदाता पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र अथवा 11 अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र बहुत पुराने हो गये हैं अथवा खराब हो गये हैं उन्हें डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र देने के लिए अभियान चलायें। यह अभियान मार्च माह के अंतिम सप्ताह में चलायें। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाताओं से आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र तैयार करायें। इनका बीएलओ के माध्यम से एक अप्रैल को वितरण करायें। सभी बीएलओ मतदाताओं से सतत सम्पर्क में रहकर उनसे मतदाता पहचान पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। मतदाता पहचान पत्र होने पर मतदाता सुगमता से मतदान कर सकेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *