6 मई को होगा रीवा-सतना लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान

10 मार्च 2019 .मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होगा मतदान ।

देश में कुल 7 चरणों में मतदान होना है इसमें से चौथे पांचवें, छठवें और सातवें चरण में मध्यप्रदेश में मतदान होगा।

चौथे चरण में मतदान की नोटिफिकेशन 2 अप्रैल को होगी , नामांकन जमा 9 अप्रैल को 10 अप्रैल को स्क्रुटनी,12 अप्रैल को  नामांकन पत्र की वापसी और 29 अप्रैल सोमवार को मतदान होगा ।

इस दिन 6 लोकसभा सीटों में मतदान होगा ।इस तारीख को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट ,छिंदवाड़ा  मेे मतदान होगा।

पांचवें चरण में का नोटिफिकेशन होगा 10 अप्रैल को नामांकन वापसी 18 अप्रैल को स्क्रूटनी 20 अप्रैल को नामांकन वापसी 22 अप्रैल को 6 मई को मतदान होगा ।

इस दिन 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा जिसमें से है टीकमगढ़ ,दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद।

छठे  चरण में 16 अप्रैल को नोटिफिकेशन, नामांकन 23 अप्रैल को  24 अप्रैल को स्कूटनी 26 अप्रैल को वापसी और 12 मई को मतदान होगा ।8 विधानसभाओं के लिए मतदान होगा इसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर ,विदिशा ,भोपाल और राजगढ़ ।

सातवें चरण में जो मध्यप्रदेश के लिए चौथा चरण होगा ।नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को 29 अप्रैल को नामांकन जमा करने का अप्रैल को स्क्रुटनी 2 मई को नामांकन वापसी तथा 19 मई को मतदान होगा । 8 सीटों पर मतदान होगा जिसमें से है देवास ,उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर ,खरगोन और खंडवा ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व्ही एल कांता राव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज से प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता जा संहिता लागू हो गई है 27 मई तक लागू रहेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *