प्रभारी मंत्री कल रीवा आयेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रीवा 24 फरवरी 2019. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया 25 फरवरी को रेवांचल एक्सप्रेस से प्रात: 8 बजे रीवा आयेंगे। प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया प्रात: 10 बजे पचमठा आश्रम जायेंगे तथा 10.30 बजे निपनिया विद्युत केन्द्र का लोकार्पण करेंगे तदुपरांत प्रात: 11.30 बजे मेडिकल कालेज (सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल) का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय निरामयम स्वास्थ्य शिविर में भाग लेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे एसएएफ ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होगे।
प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया अपरान्ह 3 बजे रायपुर कर्चुलियान में आयोजित किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे तथा सायं 4 बजे मनगवां में आयोजित किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। श्री घनघोरिया सायं 5 बजे ग्राम पंचायत शिवपुरा नेबुहा (देवतालाब) में पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। सायं 6 बजे रायपुर कर्चुलियान के ग्राम बकछेरा में गौशाला का भूमि पूजन करेंगे । प्रभारी मंत्री रात्रि 8 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे। प्रभारी मंत्री 26 फरवरी को प्रात: 10 बजे रीवा से रामपुर बघेलान जिला सतना के लिये रवाना होंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *