बकाया राशि समाधान योजना से 30 हजार 518 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ

rajendra shukla

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जबलपुर, सागर तथा रीवा क्षेत्र में बकाया राशि समाधान योजना-2016 से अब तक 30 हजार 518 उपभोक्ताओं के द्वारा लाभ लिया गया है। इन उपभोक्ताओं में 26 हजार 673 उपभोक्ता गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) तथा शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्न दाब घरेलू उपभोक्ता हैं। साथ ही दूसरी श्रेणी में शामिल अन्य निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 3,845 है।

योजना में शामिल उपभोक्ताओं से अभी तक 6 करोड़ 50 लाख 52 हजार रूपए प्राप्त हुये है। उपभोक्ताओं को योजना की शर्त के अनुसार 5 करोड़ 43 लाख 45 हजार रूपए की छूट प्रदान की गई और उनकी एक करोड़ 66 लाख 29 हजार रूपए की सरचार्ज राशि माफ की गई। यह योजना 31 मई 2016 तक लागू रहेगी।

अवकाश में भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में 12 एवं 19 मार्च (द्वितीय एवं तृतीय) शनिवार, 13,20 एवं 27 मार्च (तीनों रविवार), 23 मार्च होली एवं 25 मार्च गुड फ्राइडे को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवस की तरह कार्य करेंगे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *