बालाघाट जिले के बैहर में होगा बैगा आलंपिक का आयोजन

150316n6

झारखंड, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ के बैगा होंगे शामिल

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा बैगा जनजाति के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बालाघाट जिले के बैहर में आगामी 08, 09 एवं 10 अप्रैल 2016 को बैगा आलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।

बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल एवं आदिवासी विकास विभाग के इस आयोजन में संस्कृति विभाग का भी सहयोग मिल रहा है। बैगा आलंपिक में बैगा जनजाति के लोग ही शामिल होंगें और अपने पारंपरिक खेल, शिकारी खेल धुनषबाण, रस्सा-कसी, मटका दौड़, बोरा दौड़, बाधा दौड़, त्रिटंगी दौड़, रिले रेस, भाला फेंक, बजनी खेल(कुश्ती), लीपा-पोती, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल की प्रतियोगितायें होंगी तथा रात्री में बैगा नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें।

इस बैगा आलंपिक में इस बार म.प्र. के बालाघाट, सिवनी, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, जगदलपुर, बिलासपुर एवं कवर्धा, झारखंड के रांची व धनबाद, आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद, महाराष्ट्र के गढ़चिरोली, भंडारा, गोंदिया व वर्धा जिले के बैगा भी शामिल किये जा रहे। इस आयोजन में 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने का अनुमान है। बैगा आलंपिक के अवसर पर एयरो स्पोटर्स एवं एडवेंचर स्पोटर्स का भी आयोजन किया जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *