रीवा का कार्यकाल चिरस्मरणीय रहेगा – कमिश्नर श्री महेशचन्द्र चौधरी
रीवा 20 दिसम्बर 2018. रीवा संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के भोपाल के लिये स्थानांतरित होने पर कमिश्नर कार्यालय परिवार रीवा द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि रीवा का अल्प समय का कार्यकाल उनके मानस पटल पर चिरस्थायी रहेगा। उन्होंने विन्ध्य वासियों से अपेक्षा की कि उत्साह व ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए रीवा को उन्नति के शिखर पर ले जाने का दृढ़ संकल्प लें।
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कमिश्नर ने कहा कि कार्यालय का माहौल खुशनुमा रहे तो कार्य उत्साह के साथ तीव्र गति से होता है। उन्होंने अपेक्षा की कि शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों में तेजी लाते हुए कमिश्नर कार्यालय में आरंभ नवीनीकरण के कार्य चलते रहेंगे और यह कार्यालय आईएसओ की श्रेणी प्राप्त करेगा। उन्होंने रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ पुरातात्विक महत्व के स्थलों के जीर्णोंद्धार की भी बात कही। कमिश्नर ने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व अपने उद्बोधन में अपर आयुक्त मधुकर अग्नेय ने कहा कि कमिश्नर श्री चौधरी द्वारा अल्प समय के कार्यकाल में प्रारंभ कराये गये कार्य आने वाले समय में मूर्त रूप लेंगे। उन्होंने श्री चौधरी के सुखमय जीवन की कामना की। संयुक्त आयुक्त राकेश शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि आयुक्त श्री चौधरी ने कमिश्नर कार्यालय के पुर्ननवीनीकरण के जो कार्य प्रारंभ किये हैं उनके सार्थक परिणाम आयेंगे। हमारा दफ्तर हमारा घर की अवधारणा मूर्तरूप लेगी व कार्य संस्कृति में तेजी से सुधार होगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवनीश शर्मा ने आयुक्त श्री चौधरी द्वारा आरंभ किये गये कार्यालय भवन के पुर्ननवीकरण व हमारा दफ्तर हमारा घर अवधारणा का जिक्र किया तथा इसे आगे भी प्रारंभ रखने में सभी कर्मचारियों से सहयोग की बात कही। विदाई समारोह में संभागायुक्त श्री चौधरी को कार्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह सौंपा गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व अंजलि द्विवेदी, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, उप संचालक सतीश निगम, उप संचालक जनसंपर्क लक्ष्मण सिंह, पीआरओ डॉ. शिवप्रसन्न शुक्ल, डॉ. डीएस कपूर, डॉ. आनन्द सिंह सहित कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।