भारत को रोगमुक्त बनाने में आयुष्मान योजना कारगर होगी – उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत आयुष्मान मध्यप्रदेश “निरामयम’’ का हुआ शुभारंभ

गरीब, असहाय व समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शामिल करते हुए सामाजिक आर्थिक जातीय सर्वेक्षण 2011 के चिन्हित परिवारों, संबल योजना के पंजीकृत हितग्राहियों को नि:शुल्क कैशलेस इलाज सुविधा हेतु आयुष्मान योजना का आज देश में शुभारंभ हुआ।
रीवा स्थित कुशाभाऊ, ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का शुभारंभ उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने चयनित हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड बांटे।
उद्योग मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को रोगमुक्त बनाने में यह अभिनव योजना कारगर साबित होगी। बीमारी के इलाज की सुविधा की दृष्टि से यह योजना सुरक्षा कवच है जिसके माध्यम से हितग्राही देश के चयनित शासकीय व अशासकीय बड़े से बड़े चिकित्सालयों में नि:शुल्क कैशलेस इलाज करा पायेंगे।
उन्होंने इस अभिनव योजना को प्रारंभ करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद देते हुए कहा कि श्री मोदी ने गरीबों, असहाय व समाज के पिछड़े व अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता की। केन्द्र व राज्य शासन द्वारा गांव, गरीब व किसानों के हित में कार्यक्रम व योजनाएं बनायी जा रही हैं जिनका प्रत्यक्ष लाभ भी मिल रहा है। उद्योग मंत्री ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स व कर्मचारियों से अपेक्षा की कि समयबद्ध कार्यक्रम में हितग्राहियों का चयन कर लिया जाय ताकि उन्हें बीमारी में इसका लाभ तत्काल मिलने लगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि यह योजना लोगों की बीमारी में लगने वाले खर्चे से निजात दिलायेगी और मानवता की सबसे बड़ी सेवा के तौर पर सामने आयेगी। इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान का अर्थ ही स्वस्थ्य रहने का आशिर्वाद है अत: स्वास्थ्य की दिशा में यह योजना मुकाम हासिल करेगी व लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का भी कार्य करेगी ।
प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना गया :- आयुष्मान योजना का झारखण्ड की राजधानी रांची से शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया जिसे कार्यक्रम स्थल में सुना गया। श्री मोदी ने कहा कि भारत के जन-जन को आरोग्य करने हेतु प्रारंभ की गयी योजना मानव के लिये बड़ी सेवा सिद्ध होगी। उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन में सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने भोपाल से सम्बोधन दिया:- योजना के शुभारंभ अवसर पर भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की जिंदगी में बदलाव लाने में यह दिन बड़ा महत्वपूर्ण है। प्रदेश के एक करोड़ 37 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा अब धन के अभाव में कोई भी इलाज से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताया व प्रधानमंत्री जी को साधुवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रारंभ इस योजना के माध्यम से लगभग 1400 विभिन्न रोग, बीमारियों के निर्धारित पैकेज अनुसार 5 लाख रूपये तक का इलाज शासकीय व चिन्हित निजी अस्पतालों में हो सकेगा। इलाज सहित जांच व दस दिन तक दवाइयाँ भी मुफ्त मिलेंगी।
इससे पूर्व जिला चिकित्सालय में उद्योग मंत्री ने आयुष्मान भारत कक्ष का लोकार्पण किया। परिसर में बनाये गये ई वैक्सीन कोल्ड चेन का शुभारंभ भी उन्होंने किया। इस अवसर पर आयुक्त रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम आर.पी. सिंह, राजेश पाण्डेय, नगर निगम के पार्षदगण, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एस.के. सालम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. संजीव शुक्ला, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. बसंत अग्निहोत्री, डॉ. बी.एल. मिश्रा, डॉ. मंजुल द्विवेदी जिला मलेरिया अधिकारी शीला सोनकर सहित चिकित्सक, हितग्राही व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *