अटल जी ने देश को अंतरिक्ष की ऊचांई तक पहुचाया – उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी बाजपेयी जी की मासिक पुण्य तिथि के अवसर पर आज स्थापित कृष्णा राजकपूर आडोटिरियम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद जनार्दन मिश्र की अध्यक्षता में नगर के प्रसिद्ध साहित्यकारों एवं शायरों द्वारा महाकवि अटल बिहारी बाजपेयी को भावभीनी काव्यांजलि अर्पित की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष श्री सतीश सोनी एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विद्याप्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने अटल जी को लोकतंत्र के संरक्षक, चारित्रिक विशेषताओं के हिमालय एवं विराट चिंतक बताते हुए देश के उत्थान के लिये अपने आपको समर्पित कर देने वाला बताया साथ ही सरस्वती के वरद पुत्रों की सराहना करते हुए उन्हे अटल जी के पद चिन्हों पर चलते रहने का आग्रह किया। सांसद जनार्दन मिश्र ने महाकवि अटल जी को देश के लिए तन मन धन अर्पण कर बहुत ऊचांई तक ले जाने वाला महामानव बताते हुए अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने नगर के सरस्वती पुत्रों को बधाई देते हुए इस आयोजन को प्रशंसनीय बनाने में उनके योगदान को सराहनीय बताया। उन्होंने अटल जी की कविताओं को उद्धरण देते हुए उनके जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। नगर के प्रसिद्ध कवियों में डॉ. अमोल बटलोही, श्री दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, डॉ. कैलाश तिवारी, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, श्रीमती विमलेश मिश्रा, रफीक रीवानी, डॉ. रामसरोज द्विवेदी, हसमत रीवानी, जानकी प्रसाद पाण्डेय, साकेत श्रीवास्तव रामलखन केवट, जलेश सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रामनरेश द्विवेदी, रवि गुप्ता, नेहा पाण्डेय आदि ने कविताओं के माध्यम से अटल जी को काव्यांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर पूर्व महापौर शीवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र ताम्रकार, आशा सिंह, कमलजीत सिंह डंग, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, जयराम शुक्ला, प्रबोध व्यास सहित पार्षदगण व स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *