उद्योग मंत्री ने भटलों में 80.67 लाख रूपये की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया

उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भटलों में 80.67 लाख रूपये की लागत से 3 किलो मीटर लंबाई की सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर जनपद सदस्य सुरेश पाठक, सरपंच, राजेश पाण्डे, मुख्य अभियंता जी.आर. गुजरे, अधीक्षण यंत्री व्ही.के. झा सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि भटलों से कोठी मार्ग में सड़क निर्माण हो जाने से यहां के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हो गयी है। उन्होंन कहा कि म.प्र. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का चहुमुखी विकास करने के लिये संकल्पित है। सिलपरा से भटलों तक सड़क के साथ ही पुल का निर्माण किया गया है। रीवा से मनगवां तक 5 हजार करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया। रीवा से सिरमौर रोड का 168 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत रोड का भूमि पूजन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास किया जा रहा है। पूर्व में जहां 2 हजार हायर सेकेण्डरी स्कूल थे अब 4500 स्कूल निर्मित किये गये हैं। 3 हजार हाई स्कूल की जगह अब 33 हजार स्कूल हो गये हैं। जहां पूर्व में 33 हजार प्राथमिक शालायें थी वहीं अब 87 हजार प्राथमिक शालायें बन चुकी है। बिजली बिल से राहत देने के लिये मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना की सहायता से पूर्व के बिजली बिलों को माफ कर अब 200 रूपये ही बिजली बिल दिया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गये। उन्होंनें कहा कि भटलों से सिलपरा तक नई सड़क का निर्माण किया जायेगा। पुराने पुल की जगह कलवर्ट वाला नया पुल निर्मित किया जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *