जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया 4.42 करोड़ लागत के नहर उन्नयन कार्य का शिलान्यास

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र बसई बरधुआ मार्ग पर 4.42 करोड रुपए लागत की राजघाट नहर परियोजना बसई माईनर, लहर्रा माईनर तथा बसई माईनर के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बसई क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे कृत संकल्पित हैं। किसानों के हर खेत को पानी मिले इसी बात को देखते हुए कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि बसई एवं लहर्रा माईनर तथा इसकी सब माईनर की लाईनिंग का काम होगा। इस कार्य के उपरांत बसई क्षेत्र के ग्राम सांकुली, बरधुआ, हिम्मतपुर, सतलोन, जनकपुर, हमीरपुर, ककोरा, जैतपुर, ठकुरपुरा, हसनपुर, बसई, नयाखेड़ा, उर्दाना, मड़रारी, पच्चरगढ तथा शिवपुरी जिले के ग्रामों को मिलाकर कुल बीस ग्राम लाभान्वित होंगे। कुल 32.21 किलोमीटर लाइनें डाली जाएंगी। इससे 3908 हेक्टेयर क्षेत्र में बेहतर सिंचाई हो सकेगी।

जनकल्याण समस्या एवं बिल माफी शिविर

      जनसम्पर्क, जल संसाधन,  एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले के बसई पहुंचकर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, जनसमस्या निवारण तथा बिजली माफी शिविर का शुभांरभ किया। शिविर में 8 हजार व्यक्तियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के पंजीयन कार्ड वितरित किए गए। कुल 450 हितग्राहियों के बिजली बिल माफ किए गए। इसी तरह 100 कल्याणी महिलाओं को पेंशन स्वीकृत की गई। सतलोन के श्री कदम सिंह लोधी को उनकी बेटी की आकाशीय बिजली से हुई मृत्यु के उपरांत 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। शिविर में 25 हितग्राहियों को भू-अधिकार पट्टे प्रदान किए गए।

      शिविर में जनसंपर्क डॉ. मिश्र ने कहा कि बसई क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बसई क्षेत्र में 8 हजार कार्ड बने चुके हैं। जो व्यक्ति पंजीयन से वंचित रह गए हों वह अभी अपना पंजीयन करा लें। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना बिजली के बिल माफी प्रति माह 200 रूपये फ्लेट रेट पर बिजली, प्रसूति सहायता योजना के तहत 16 हजार रूपये, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रूपये की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा बच्चों की पढाई-लिखाई की फीस चाहे जितनी हो मुख्यमंत्री सरकार भरेगी। कार्यक्रम में बताया गया कि बसई क्षेत्र में नहरों की मरम्मत के कार्य के अलावा सड़कों का जाल बिछ चुका है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से कृषि मंडी का निर्माण हुआ है। इसी तरह 2.75 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल भी बना है। शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *