गुढ़ के कष्टहरनाथ मंदिर सहित भैरोबाबा व बूढ़ी माता मंदिर का होगा जीर्णोद्वार -उद्योग मंत्री

गुढ़ के कष्टहरनाथ प्राचीन शिव मंदिर का 2.22 करोड़ रूपये की लागत से जीर्णोद्वार कर नदी घाट को सुरम्य बनाते हुए 10 एकड़ के मंदिर परिसर को आकर्षक व सुंदर बनाया जायेगा। इसके साथ ही अति प्राचीन भैरोबाबा मंदिर का 56 लाख रूपये से तथा बूढ़ी माता मंदिर क्षेत्र का 1.21 करोड़ रूपये से जीर्णोद्वार किया जायेगा।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कष्टहरनाथ शिव मंदिर पहुंचकर बनाये गये प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। तथा एजेंसी तय करने एवं शीघ्र कार्य आरंभ किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुढ़ क्षेत्र में भगवान शिव की विशेष कृपा है तथा लोगों की विशेष आस्था भी है यहां विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लग रहा है। कष्टहरनाथ मंदिर सहित सम्पूर्ण 10 एकड़ परिसर क्षेत्र को आकर्षक व सुंदर बनाया जायेगा ताकि पर्यटक व श्रद्धालु सुगमता से दर्शन प्राप्त कर सके। मंदिर में भगवान शिव की महिमा का सुंदर चित्रण किया जायेगा।
इस अवसर पर बताया गया कि मंदिर को भव्य बनाते हुए गेट, धर्मशाला, भण्डाराहाल, पार्किंग आदि का निर्माण कराया जायेगा। सम्पूर्ण परिसर में बाउंड्री बाल बनायी जायेगी तथा पार्क बनाकर पेवर ब्लाक लगाते हुए पाथ वे बनाया जायेगा। फ्लड लाइट की व्यवस्था भी की जायेगी। मंदिर के समीप नदी में घाट बनाकर स्टम्पडैम बनाया जायेगा ताकि उसमें हर समय पानी रहे। उद्योग मंत्री ने कहा कि सोलर प्लांट के भूमिपूजन के समय यह संकल्प लिया गया था कि स्थानीय क्षेत्र विकास मद में कार्य कराये जायेंगे। गुढ़ में उपरोक्त तीनों मंदिरों का लगभग 4 करोड़ रूपये की लागत से जीर्णोद्वार किया जायेगा। इस क्षेत्र में शीघ्र ही 4 करोड़ रूपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जायेगा साथ ही आसपास के गांवों में भी योजनाबद्ध तरीके से विकास के कार्य कराये जायेंगे। भ्रमण के दौरान म.प्र. हाउसिंग बोर्ड के एम.के. साहू, अनुज सिंह, संजय अग्रवाल सहित स्थानीय जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *