रीवा जिले में अब तक 23746 क्विंटल धान की खरीद

जिले में अब तक 23746 क्विंटल धान की खरीद

रीवा 11 दिसम्बर 2023. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 355 किसानों से 23 हजार 746 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 5 करोड़ 71 लाख 64 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को शीघ्र ही उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा। अब तक 10728 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है।

अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक सेवा सहकारी समिति बदवार में 1015 क्विंटल, गुढ़ में 324 क्विंटल, खामडीह 11 क्विंटल, अतरैला 201 क्विंटल, बरहुला 814 क्विंटल, सितलहा में 456 क्विंटल, सोहरवा 230 क्विंटल, चाकघाट 162 क्विंटल, मनगवां 690 क्विंटल, रघुनाथगंज 86 क्विंटल, रायपुर कर्चुलियान 636 क्विंटल, गंगेव में 2086 क्विंटल, सेमरिया में 1118 क्विंटल, कुम्हरा में 656 क्विंटल, विपणन समिति सेमरिया में 1088 क्विंटल, विपणन सहकारी समिति कंजी में 4218 क्विंटल, बीड़ा में 939 क्विंटल, सहकारी समिति खैरा में 3086 क्विंटल, करहिया मण्डी 136 क्विंटल, बांसा 44 क्विंटल, सहकारी समिति हर्दीशंकर में 1124 क्विंटल, मड़वा में 2214 क्विंटल, बहुरीबांध में 40 क्विंटल, बम्हौरी 121 क्विंटल, सगरा में 493 क्विंटल, नईगढ़ी जोधपुर 20 क्विंटल, गौरी में 1441 क्विंटल, बिछरहटा 67 क्विंटल तथा पांती 216 क्विंटल धान की खरीद हुई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *