मध्यप्रदेश सरकार ने विकास के क्षेत्र में किया ऐतिहासिक कार्य-श्री राजेंद्र शुक्ल

मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन उद्योग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश में बिजली पानी की उपलब्धता अच्छी सड़कों के निर्माण में ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश में अच्छी सड़के नहीं थी, बिजली का उत्पादन काफी कम था जल संसाधनों की कमी थी हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश में विकास की इबारत लिखी है। आज मध्य प्रदेश में 19 हजार मेगा वाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, आज हम दूसरे राज्यों को बिजली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सिंचाई का रकबा बढ़ा है, मध्य प्रदेश में हजारों हाई स्कूलों का निर्माण हुआ है, गरीब और कमजोर तबके के लोगों को सस्ते दरों एक रुपए किलो की दर पर खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग 4 लाख 50 हजार बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत हुआ है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेटियों की शादी में बड़े-बड़े लोग शामिल होते हैं और उन्हें विदा करते हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना संचालित की जा रही है, इस योजना के अंतर्गत लाखों बुजुर्गों ने तीर्थ दर्शन किया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले तीर्थ दर्शन करना बुजुर्गों का एक सपना हुआ करता था इस सपने को मध्य प्रदेश सरकार ने साकार किया है। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन का कार्य किया जा रहा है शहडोल जिले में लगभग दो लाख लोगों का पंजीयन असंगठित मजदूरों के तौर पर किया गया है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग ढाई करोड़ लोगों का पंजीयन किया गया है उन्होंने कहा कि पंजीकृत मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा प्रभारी मंत्री ने कहा कहा कि पंजीकृत महिलाओं के परिवार में महिलाओं को 6 से 9 माह के गर्भ काल में 4 हजार रूपये दिया जाएगा तथा प्रसव के बाद 12 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को शहडोल जिले के ग्राम पंचायत खैरहा में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पंजीकृत परिवारों को 200 रूपये के फ्लैट रेट पर बिजली मुहैया कराई जाएगी प्रभारी मंत्री ने कहा कि अपंजीकृत मजदूर परिवारों को रजिस्ट्रेशन के बाद विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज खैरहा और दामिनी के किसानों के लिए खुशियों की सौगात आई है। उन्होंने बताया कि खैरहा और दामिनी के जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण एसईसीएल द्वारा किया गया था उन्हें भूमि का मुआवजा देने के लिए लगभग 44 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी किसानों को शीघ्र ही मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि का वितरण के साथ ही किसानों के 350 परिजनों को एसईसीएल द्वारा नौकरी मुहैया कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने धनपुरी से अमरकंटक मार्ग की मरम्मत करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जैतपुर विधायक श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है मध्यप्रदेश में अच्छी सड़के हैं अच्छे स्कूल हैं अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं तथा अच्छे जलसंसाधन हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहडोल जिले के हजारों लोगों के आवास बनाए गए हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब और कमजोर तबके के महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराए जा रहे हैं। विधायक श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों की पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत मजदूरों को शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा गौस मोहम्मद के घर से मेन रोड तक लगभग 7.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, श्री इंद्रजीत छाबड़ा, कलेक्टर श्री नरेश पाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. कृष्ण चैतन्य, श्री नाथूलाल पांडे, श्री दीपक मिश्रा, श्री अजय प्रताप सिंह, श्री रविकरण त्रिपाठी, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती मीरा कोल श्री राकेश पांडे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *