मध्यप्रदेश में अब हम गरीबी रहने नहीं देंगे – मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अब हम गरीबी रहने नहीं देंगे। उन्होने कहा कि हमारी जनता गरीब रहने के लिये नहीं है, हम आगे बढ़ेंगे और मैं आपको आगे बढ़ाऊंगा। मध्यप्रदेश सरकार आपको आगे बढ़ायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरा और मेरी सरकार का यह संकल्प है कि मध्यप्रदेश के गरीब को मैं बेबस नहीं रहने दूंगा। उन्होने कहा कि अमीरी और गरीबी की खाई पाटना है तो हमें अमीरों के टैक्स के पैसों से गरीबों के लिये कल्याणकारी योजनाएं संचालित करेंगें और योजनाओं के माध्यम से गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीब और कमजोर तबके के लोगों को सस्ते दरों पर खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीबी उन्मूलन की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से कर रहा हूँ, यह योजना गरीबी उन्मूलन की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 6 लाख 70 हजार 591 लोगों का पंजीयन हुआ है। इस योजना का लाभ सीधा पंजीकृत मजदूरों को होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लालपुर में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं अपंजीकृत श्रमिकों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के आयकर दाताओं, ऐसे किसान जिनकी ढाई एकड़ से अधिक जमीन है तथा जो शासकीय नौकरी करते हैं को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बाकी सभी लोग इस योजना के दायरे में आयेगें। इस योजना मे किसी प्रकार का जाति बंधन नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के पंजीयन में किसी प्रकार के डाक्यूमेंट नहीं लगेंगें बल्कि हितग्राही द्वारा स्वयं लिखकर देना होगा वही मान्य होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों को मकान बनाने के लिये जमीन का पट्टा दिया जायेगा। पट्टा देने के बाद उन्हे मकान बनाने के लिये आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जायेगी। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करे तथा सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना से लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश में 13 जून से विशेष अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी गरीबों को आगामी 4 वर्षों पक्के मकान बनाये जायेंगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये आजीविका मिशन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये निरंतर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि महिलाओं की आमदनी बढ़नी चाहिए, इसके लिये निरंतर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि तेंदूपत्ता की दरों को 2 हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को मध्यप्रदेश में करोड़ो रूपयो का तेंदूपत्ता लाभांश का वितरण किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों की इज्जत करना अति आवश्यक है, बेटी को पढ़ाकर उसकी उन्नति और प्रगति में सभी सहभागी बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती में बेटियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है वहीं पुलिस सहित अन्य शासकीय सेवाओं में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे गांवों को स्वच्छ एवं सुंदर बनायें, सब मिलकर साथ चलें, गरीबी मिटायें और नये भारत के निर्माण में सहभागी बनें। समारोह को सांसद श्री ज्ञान सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष जनजातीय आयोग श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष मध्यप्रदेश लघु उपज सहकारी समिति श्री महेश कोरी, श्री सुल्तान सिंह शेखावत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्री रूपमती सिंह, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक सुश्री मीना सिंह, विधायक श्री शिवनारायण सिंह, विधायक श्री रामलाल रौतेल, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज श्री आई.पी.कुलश्रेष्ठ, कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *