अब गरीबों का होगा प्राईवेट चिकित्सालयों में उपचार – मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब किसी गरीब को इलाज के अभाव में मरने नहीं दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अब गरीब परिवार के मरीजों का उपचार मध्यप्रदेश सरकार अपने खर्च पर करायेगी। उन्होने कहा कि सरकार देश के प्रतिष्ठित चिकित्सालयों में गरीब और कमजोर तबके के लोगों के गंभीर रोगों का उपचार करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहाकि मध्यप्रदेश के सभी गरीबों को आगामी 4 वर्षों मे पक्के मकान दिये जायेगें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकास खण्ड के लालपुर में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं असंगठित मजदूरों के संभाग स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आज मैं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का शुभारंभ कर रहा हूँ। इस योजना में आयकर दाताओं जिनकी भूमि ढाई एकड़ से अधिक है, जो सरकारी नौकरी करते हैं को छोड़कर सभी गरीबों को मकान बनाने के लिये भूमि मुहैया कराई जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवासियों को वनाधिकार पट्टा भी दिया जायेगा तथा पट्टा देने के बाद मकान बनाने के लिये आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जायेगी। उन्होने कहा कि आगामी 4 सालों मे सभी गरीबों के पक्के मकान बनाये जायेगें। समारोह को संबोधित करते हुये सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्री ज्ञान सिंह ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का कायल हूं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहडोल संभाग को मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात दी है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल में शहडोल संभाग का सर्वांगीण विकास हुआ है, आज शहडोल संभाग में अच्छी सड़के हैं, अच्छे स्कूल हैं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिये अच्छे छात्रावास हैं जहां रहकर हजारों आदिवासी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की सराहना विदेशों में भी हुई है तथा भारत के विभिन्न राज्यों के लोग मध्यप्रदेश में आकर इन योजनाओं की सराहना करते हैं। उन्होने कहा कि आज शहडोल में 37 करोड़ रूपये के बोनस वितरण का शुभारंभ हो रहा है तथा लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत के चरणपादुकाओं के वितरण की शुरूआत आज शहडोल संभाग से हो रही है। सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुकाएं पहनाई, साड़ियां वितरित की और तेंदूपत्ता संग्राहकों को ठण्डा पानी रखने के लिये पानी की कुप्पियां भी सौंपी। इस अवसर पर शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष जनजातीय आयोग श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष मध्यप्रदेश लघु उपज सहकारी समिति श्री महेश कोरी, श्री सुल्तान सिंह शेखावत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्री रूपमती सिंह, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक सुश्री मीना सिंह, विधायक श्री शिवनारायण सिंह, विधायक श्री रामलाल रौतेल, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज श्री आई.पी.कुलश्रेष्ठ, कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *