मध्यप्रदेश में चूना पत्थर खनिज ब्लाकों की नीलामी जारी

धार जिले में 10 प्रतिशत फ्लोर मूल्य से ऊपर 77.10 प्रतिशत की उच्चतम बोली लगी

प्रदेश के खनिज साधन विभाग द्वारा 8 खनिज ब्लॉक की नीलामी 18 मई तक की जा रही है। इसमें 5 चूना पत्थर, एक-एक ग्रेफाईट खनिज, आयरन और बाक्साइट खनिज ब्लॉक की नीलामी शामिल है। नीलामी में धार जिले के देवरा, सीतापुरी, उदयपुरा चूना पत्थर खनिज ब्लाक की 10 प्रतिशत फ्लोर प्राईस से ऊपर 77.10 प्रतिशत की उच्चतम बोली प्राप्त हुई है। यह बोली मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगाई गई।
इस खनिज ब्लॉक के आवंटन से राज्य शासन को रायल्टी, नेशनल मिनरल एक्सलोप्रेशन ट्रस्ट तथा जिला खनिज प्रतिष्ठान के अलावा प्रतिमाह किये जाने वाले खनिज प्रेषण के औसत विक्रय मूल्य पर 77.10 प्रतिशत की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। इस खनिज ब्लॉक के लगभग 345 हेक्टेयर क्षेत्र पर 62 मिलियन टन सीमेंट श्रेणी का चूना पत्थर उपलब्ध है। ब्लॉक का खनिज संसाधन मूल्य 2595 करोड़ रूपये है।
इसके पहले सतना जिले के हिनौती-1 और हिनौती-2 चूना पत्थर ब्लॉक क्रमशः 21.05 प्रतिशत तथा 25.05 प्रतिशत की बोली मेसर्स डिजियाना इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड़ द्वारा उच्चतम बोली लगाई गई। खनिज विभाग द्वारा 17-18 मई को क्रमशः ग्रेफाईट तथा आयरन ओर खनिज की नीलामी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा खनिजधारी क्षेत्रों को नीलाम के माध्यम से आवंटन करने के प्रावधान किए गए हैं। इसी कड़ी में वर्तमान में प्रदेश के खनिजधारी क्षेत्रों को नीलाम करने की कार्यवाही की जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *