सौभाग्य योजनान्तर्गत अविद्युतीकरण घरों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें – उद्योग मंत्री
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के तहत अविद्युतीकृत घरों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी घर बिना रोशनी के न रहे। उक्त आशय के निर्देश उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बैठक में दिये। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्र भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन प्रदाय की विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक अविद्युतीकृत घरों को मिले इसलिए विभागीय अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें। उद्योग मंत्री ने कहा कि मजरे-टोलों को भी विद्युतीकरण किये जाने का कार्य साथ-साथ किया जाय ताकि नियत समय तक जिले के शत-प्रतिशत घर विद्युत कनेक्शन से रोशन हो सकें। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी अलीम खान तथा एमके जायसवाल उपस्थित थे।