पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक शिखर वार्ता
दो दिवसीय चीन यात्रा पर गुरुवार देर रात बीजिंग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की| वुहान प्रांतीय संग्रहालय में पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया| मोदी और चिनफिंग की ये मुलाकात अनौपचारिक है. जिसका मलतब है दोनों नेता विभिन्न मसलों पर बात करेंगे, लेकिन इस बैठक में न तो कोई समझौता होगा और न ही दोनों नेता संयुक्त बयान जारी करेंगे|
पीएम ने राष्ट्रपति शी की जमकर तारीफ की और साफ कहा कि दुनिया की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत और चीन मिलकर एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं| पीएम ने पंचशील के सिद्धांत की तर्ज पर नया पांच सूत्र भी दिया| बाद में दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता में द्विपक्षीय, वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई|
ईस्ट लेक गेस्ट हाउस में हुई दोनों नेताओं की इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश दुनिया की करीब 40 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं और ऐसे में ये शिखर वार्ता सिर्फ दो नेताओं के बीच ही नहीं है, बल्कि इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी हैं| पीएम ने चीन के न्यू एरा को भारत के न्यू इंडिया के सपने से भी जोड़ा|