उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 3700 विद्युत खम्भे देंगे गुमशुदा का पता
उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के सभी काम तेजी से किये जा रहे हैं। सिंहस्थ मेला क्षेत्र 3,413 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। सिंहस्थ में 5 करोड़ श्रद्धालु के उज्जैन आने का अनुमान है। मेला क्षेत्र में बिजली से संबंधित सभी काम भी पूरे हो गये हैं।
मेला क्षेत्र में 3700 विद्युत पोल ऐसे रहेंगे, जो मार्गदर्शक की भूमिका निभायेंगे। मेला क्षेत्र को डामर और सीसी रोड को मुख्य रोड मानते हुए रोड नंबर और पोल नंबर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यदि कोई व्यक्ति मंगलनाथ क्षेत्र में है और वह अपने किसी परिचित को अपनी वास्तविक लोकेशन बताना चाहता है तो उसे पोल क्रमांक और रोड क्रमांक आसानी से बताकर अपनी जानकारी दे सकता है। सभी बिजली पोल पर नंबर डालने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Facebook Comments