रीवा रिंग रोड फेज-दो का कार्य शीघ्र प्रांरभ होगा- उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
सिलपरा से चोरहटा के बीच बनाये जाने वाले रीवा रिंग रोड फेज-दो का निर्माण कार्य शीघ्र प्रांरभ होगा। जमीन अधिग्रहण सहित अन्य औपचारिकताओं की पूर्ति के उपरान्त यह कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उक्त बातें उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा रिंग रोड फेज-दो के निर्माण हेतु आयोजित बैठक में कहीं। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्र, कलेक्टर श्रीमति मैथिल नायक, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर अरूण विश्वकर्मा एवं तहसीलदार हुजूर जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि विन्ध्य महोत्सव समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी घोषणा के अनुरूप चोरहटा से शहडोल रोड तक रिंग रोड फेज-दो का कार्य कराया जायेगा। इस सड़क के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण हो जायेगा तथा भारी वाहनों सहित शहर में यातायात के दबाब से निजात मिल जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस सड़क के निर्माण हेतु सिलपरा, कुठुलिया, रौसर, रमपुरवा, पिपरा, खोखम, चोरहटा, रघुनाथपुर, चोरहटी व उमरी गांव की भूमि अधिगृहित की जायेगी।