मैहर का विकास ही मेरा लक्ष्य
मैहर
मैहर का तेजी से विकास और जनता को उसका लाभ मिले यह हमारा उद्देश्य है ।
मैहर उपचुनाव मे आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जगह – जगह जनसंवाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
जिसमें अपार जनसमूह के साथ पहली सभा तिलौरा गांव मे हुई ।
अपार जनसमूह के साथ प्रारंभ हुई इस सभा के साथ जहां जहां कार्यक्रम हुए वहां जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था।
तिलौरा के बाद भेडा,देवरा,मगदौरा,आमाटोला,श्रीनगर बरेडी,गोबरी, गोबरिया,चपना,करौंदी दुबे,जहला,कंचनपुर,रिगरा,नादन,जरुआनरबार,करइया,हिनौता,गजगौना,तिदुहटा,मडई,धनवाही कला,मनटोलवा,हरदासपुर,डेलहा,चौपडा,सोनवारी,हरनामपुरा,गिरगिटा,ज्ञानकालोनी मैहर,कटिया तिघरा तक देर रात तक उत्साहित जनता के मुख्यमंत्री मिलते रहे ।
कहीं सभा तथा कहीं रथ से संबोधन मे जनता के अपार स्नेह से जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका यही स्नेह मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति देता है वहीं महिलाएं और बच्चियां मुख्यमंत्री जी के लिए भाइया,मामा का संबोधन कर पूरी सभा को अपने पन के जादुई एहसास से भर रहीं थीं।