मुख्यमंत्री ने उच्च प्राथमिकता योजनाओं की प्रगति जानकारी ली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा पहुंच कर सर्किट हाउस में शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर पात्र असंगठित मजदूर का ऑनालइन पंजीयन करायें। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि रीवा जिले में अब तक 4 लाख 53 हजार 496 मजदूरों को पंजीयन किया जा चुका है। रीवा प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस सफलता के लिए कलेक्टर रीवा तथा पंजीयन से जुड़े अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रीवा को मजदूरों के पंजीयन में भी प्रथम स्थान पर ले आयें। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री जनसम्पर्क तथा जल संसाधन विभाग, उद्योग वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Facebook Comments