उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने किया सार्वजनिक प्याऊ शुभारंभ
सूरज का ताप बढ़ने के साथ दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। गर्मी का असर चारों ओर दिखाई देने लगा है। ऐसे में सार्वधिक सुकुन शीतल छाया और शीतल पानी देता है। इस उद्देश्य से कला मंदिर के पास स्थापित सार्वजनिक प्याऊ का उद्योग वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा शहर में आने वाले व्यक्तियों को दिन भर हाट, बाजार में सार्वजनिक प्याऊ के माध्यम से शीतल जल मिलेगा। गर्मी में नि:शुल्क शीतल जल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। इससे लोगों को निश्चय ही शीतलता मिलेगी।
Facebook Comments