हुनर पैदा करें काम जरूर मिलेगा – मंत्री डॉ. मिश्र
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया पीजी कॉलेज में दो दिवसीय विवेकानंद कैरियर मेले के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मेले में 44 युवकों को रोजगार मिला। मेले में 509 युवाओं ने पंजीयन करवाया और 161 युवाओं की काउंसलिंग, 92 छात्र-छात्राओं को पीएससी परीक्षा का मार्गदर्शन दिया गया। स्वरोजगार योजना में 281 युवाओं ने पंजीयन कराया।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर हुनर सीखा रही है ताकि युवा विभिन्न कंपनियों में रोजगार स्थापित कर सके। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि युवक के पास अच्छा हुनर है तो रोजगार मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी । उन्होंने युवाओं से कहा कि हौसला बुलंद रखें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवक स्वरोजगार स्थापित करने मध्यप्रदेश सरकार अवसर दे रही हैं। दो करोड़ तक के ऋण पर गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देती है। जनसम्पर्क डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल और उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना भी उपस्थित रहे।