देश में औद्योगिक उत्पादन ने पकड़ी रफ्तार
जनवरी में आईआईपी बढ़कर हुई 7.5%. मैनीफैकचरिंग, कैपिटल और कंज्यूमर सामानों में तेजी का दिखा असर, महंगाई दर में हुई कमी
देश में औद्योगिक उत्पादन ने रफ्तार पकड ली है। इस वर्ष जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक आईआईपी में 7.5 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है। सरकारी आंकडों में बताया गया है कि आईआईपी में अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 तक की अवधि में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनवरी माह में परिवहन उपकरण के उत्पादन समूह में सबसे ज्यादा 33.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।
Facebook Comments