पत्रकार कल्याण के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा-आयुक्त जनसम्पर्क
जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी.नरहरि ने कल उज्जयिनी होटल में स्थानीय प्रेस के सम्पादकों एवं प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग पत्रकार कल्याण के मुद्दों पर विशेष ध्यान देगा। श्री नरहरि ने कहा कि अधिमान्यता, स्वास्थ्य बीमा एवं पत्रकार कल्याण आदि योजनाओं का दायरा बढ़ाया जायेगा। आयुक्त जनसम्पर्क ने पत्रकारों की मांग पर आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार कर पत्रकारों के माता-पिता को भी इस योजना से जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य बीमा की अधिकतम सीमा बढ़ाने के लिये भी आश्वस्त किया है। श्री नरहरि ने कहा है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा समय-समय पर पत्रकारों को विकास योजनाओं का अवलोकन कराने के लिये क्षेत्र भ्रमण पर ले जाया जायेगा। प्रेसवार्ता में अपर संचालक जनसम्पर्क श्री मंगलाप्रसाद मिश्रा, प्रभारी संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
प्रेस से संवाद के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री विशाल हाड़ा के आग्रह पर महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रेस के लिये श्रेष्ठ दर्शन व्यवस्था करने के लिये प्रचार सहायक श्री संतोष कुमार उज्जैनिया का सम्मान आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि एवं श्री मंगलाप्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया।