स्लीमनाबाद टनल का कार्य तेजी से कराया जाए

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कार्य की समीक्षा

भोपाल : बुधवार, जून 2, 2021

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 के कारण स्लीमनाबाद नहर का कार्य प्रभावित हुआ है, परन्तु अब यह कार्य तेजी से किया जाए। काम में किसी प्रकार की बाधा न आए। नियत समय-सीमा जून 2023 तक टनल का कार्य पूर्ण किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में स्लीमनाबाद टनल कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री आई.सी.पी. केशरी आदि उपस्थित थे।

अस्थाई आवास व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि स्लीमनाबाद टनल निर्माण के दौरान स्लीमनाबाद के कुछ क्षेत्रों में घरों में वाइब्रेशन से लोगों को परेशानी हो सकती, अत: उन निवासियों को वैकल्पिक अस्थाई आवास दिलवाए जाएँ। कार्य पूर्ण होने पर वे अपने आवास में वापस जाएंगे।

पावर सप्लाई न रूके

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि टनल के कार्य के दौरान पावर कट न हो।  इस कार्य को अत्यंत आवश्यक मानकर, बिजली की  आपूर्ति निर्बाध हो।

लागत 799 करोड, लम्बाई 11.95 कि.मी.

बरगी व्यपर्वतन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल की लागत 799 करोड़ रूपये तथा लम्बाई 11.95 कि.मी. है। इसमें से 6.036 कि.मी. का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 5.914 कि.मी. का कार्य शेष है। निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल ए.ई. डब्लू (संयुक्त उपक्रम) हैदराबाद है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *