उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने धिरमा नाला में की सोन आरती
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज धिरमा नाला में पानी पहुंचने पर सोन आरती की। यह पानी पुर्वा नहर से छोड़ा गया। ग्रामीणों ने घिरमा नाला में पानी छोड़े जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर में वृद्धि होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि बाणसागर का पानी रीवा में आना वरदान साबित हो रहा है। इसी कड़ी में इसका विस्तार अधिकाधिक क्षेत्रों में किया जायेगा। इसी कड़ी में आज नहर द्वारा छोड़ा गया पानी धिरमा नाला पहुंचा है। यहां पानी आने से अधिकांश मोहल्लों में जल स्तर में वृद्धि होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जा सकेगा। उन्होंने नालों के किनारे वृक्षारोपण भी किये जाने की बात भी कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि गोड़हर से अमरैया, दुआरी को जोड़े जाने वाले मार्ग का शीघ्र ही लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय, छोटेलाल द्विवेदी सहित स्थानीय जन उपस्थित थे।