प्रदेश के 28 बिजली सब स्टेशन, 400 के.व्ही. लाइन तथा दो कार्यालय को आईएसओ अवार्ड
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 28 सब-स्टेशन, 400 के.व्ही. लाइन तथा दो कार्यालय को आईएसओ 9001:2008 अवार्ड मिला है। इनमें से 400 के.व्ही. के चार, 220 के.व्ही. के तीन और 132 के.व्ही. के 21 सब-स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट 9001:2008 (ISO 9001:2008) अवार्ड प्रदान किए गए हैं। वहीं इंदौर-पीथमपुर 400 के.व्ही. डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन को ऑपरेशन तथा मेंटेंनेंस के लिए आईएसओ 9001 अवार्ड दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के दो कार्यालय को भी आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इनमें से तीन 132 के.व्ही. के कैमोर, दमोह तथा सतना सब-स्टेशन लगभग 50 वर्ष पुराने हैं और ये पूर्ण क्षमता एवं बेहतर कार्य निष्पादन के साथ कार्य कर रहे हैं। आईएसओ अवार्ड प्रदान करते समय सब-स्टेशनों के मेंटेनेंस का विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है।
400 के.व्ही. के चार सब स्टेशन को आईएसओ
प्रदेश के 400 के.व्ही. के जिन सब-स्टेशनों को आईएसओ अवार्ड प्रदान किया गया है, उनमें 400 के.व्ही. सब-स्टेशन पीथमपुर, 400 के.व्ही. सब-स्टेशन छैगाँव (खंडवा सर्किल), 400 के.व्ही. सब-स्टेशन आष्टा (भोपाल सर्किल) और 400 के.व्ही. सब-स्टेशन इंदौर शामिल है। प्रदेश के 220 के.व्ही. के सब-स्टेशन, जिन्हें आईएसओ अवार्ड प्राप्त हुआ है, उनमें बैतूल, दलोदा (नागदा सर्किल) और इंदौर-ईस्ट (बिचोली मरदाना) शामिल हैं।
132 के.व्ही. के 21 सब-स्टेशन को अवार्ड
प्रदेश के 132 के.व्ही. सब-स्टेशनों में जबलपुर स्थित माढ़ोताल, कैमोर, बीएनपी देवास और आगर (दोनों उज्जैन सर्किल), ब्यौहारी और सतना (दोनों सतना सर्किल), श्यामपुर, अयोध्यानगर, एमएसीटी, आमला (भोपाल सर्किल), मल्हारगढ़ (नागदा सर्किल), दमोह (सागर सर्किल), सत्य साईं, इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स, राऊखेड़ी, राऊ, सिमरौल और राजगढ़ (इंदौर सर्किल), खुरई (बीना सर्किल), मोतीझील (ग्वालियर सर्किल) और 132 के.व्ही. सब स्टेशन खंडवा को भी आईएसओ अवार्ड मिला है।
दो कार्यालय को भी मिला आईएसओ अवार्ड
उज्जैन स्थित अधीक्षण अभियंता (टेस्टिंग एण्ड कम्युनिकेशन) और ग्वालियर स्थित अधीक्षण अभियंता (टेस्टिंग एण्ड कम्युनिकेशन) कार्यालयों को भी आईएसओ 9001:2008 और आरक्यू 91/9073 प्रदान किया गया है।