सिंहस्थ के लिये बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा ई-गेलरी निर्माण शुरू

Simhastha-Lobo

उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के लिये मेला क्षेत्र में बैंकों द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। सिंहस्थ के दौरान एटीएम, मोबाइल एटीएम, डेबिट-कार्ड, पाइंट ऑफ सेल मशीन, सिक्का वितरण मशीन, फॉरेन एक्सचेंज जैसी कई सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवायी जायेंगी। इसके लिये बैंकों द्वारा भू-खण्डों पर ई-गेलरी का निर्माण किया जा रहा है। बैंक ऑफ इण्डिया ने ई-गेलरी का निर्माण शुरू कर दिया है। गेलरी मंगलनाथ जोन के खाक चौक में बनायी जा रही है।

ई-गेलरी में कई विशेषताएँ होंगी। इनमें एटीएम, डिपाजिट मशीन, क्वाइन डिस्पेंसर मशीन होगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 20 बैंक द्वारा श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा दी जायेगी। मेला क्षेत्र में 12 चलित मोबाइल एटीएम वाहन संचालित किये जायेंगे। बैंकों द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में 35 एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं। इतने ही एटीएम मेला क्षेत्र से लगे महाकाल, हर-सिद्धि, काल-भैरव, भैरवगढ़, रामघाट इत्यादि क्षेत्र में भी संचालित होंगे।

उज्जैन में बने वर्ल्ड रिकार्ड हुए प्रमाणित

उज्जैन में सिंहस्थ के मद्देनजर इस वर्ष 24 जनवरी को क्षीरसागर मैदान में फैमिली हेरीटेज वॉक और 26 जनवरी को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था। फैमिली हेरिटेज वॉक में शहर के 6300 नागरिक ने सहभागिता करते हुए 2 किलोमीटर की वॉक की थी। इसी तरह 26 जनवरी, 67वें गणतंत्र दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था। आयोजन में साइकिल पर ग्रीन उज्जैन-क्लीन उज्जैन का संदेश लेकर नागरिक शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्तिक मेला ग्राउण्ड पहुँचे थे। इन दोनों कार्य के लिये पूर्व में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से प्रोवीजनल प्रमाण-पत्र प्रदान कर दिये गये थे। अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की कमेटी ने वीडियो रिकार्डिंग देखने के बाद इसकी अधिकारिक पुष्टि कर दी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *