कलेक्टर ने निर्माणाधीन बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का किया भ्रमण
कलेक्टर श्रीमती प्रीति नायक ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा फेंसिंग सहित अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से फेंसिंग कार्य तीव्रता से पूरे किये जाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि गौवंश वन्य विहार बन जाने से जहां गौवंश संरक्षित होगा वहीं दूसरी ओर बेसहारा गौवंश को आश्रय भी मिलेगा साथ ही किसानों की फसलों की क्षति भी रूकेगी।
उल्लेखनीय है कि 22.5 एकड़ राजस्व भूमि व 50 एकड़ चरनोई भूमि में बनाये जाने वाले गौवंश वन्य विहार में 5 हजार से अधिक गौवंश आश्रय पायेंगे। इसके अतिरिक्त लगी हुई 500 एकड़ वन भूमि में गौवंश को चारे की व्यवस्था रहेगी। गौशाला में 10 शेड, 10 भूसा शेड सहित पीने के पानी हेतु हौज भी बनाये जायेंगे।
Facebook Comments