मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नईगढ़ी मे अन्त्योदय मेले मे किया विकास कार्यों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नईगढ़ी आए। मुख्यमंत्री जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर 44 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा एक कार्य का लोकार्पण किया। इनकी कुल लागत 18713.7 लाख रूपये है। इनमें सड़क, भवन तथा अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा बनाई जा रही 617.13 लाख की 11 सड़कों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।
समारोह में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सात सड़कों का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री पीआईयू विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय मनगवां के नवीन भवन तथा महाविद्यालय तथा देवतालाब के भवन का भी भूमिपूजन अन्त्योदय मेले में किया गया। मुख्यमंत्री मेले में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास जवा का लोकार्पण किया। इसकी लागत 314.4 लाख रूपये है। मेले में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय भवन तथा जबलपुर दुग्ध संघ द्वारा स्वीकृत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास किया गया। अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत नल जल योजनाओं के निर्माण का भी भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम मे उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा देवतालाब विधायक गिरीश गौतम उपस्थित रहे।विधानसभा क्षेत्र मे विधायक गिरीश गौतम द्वारा की जा रही सायकल यात्रा का भी आज समापन हुआ।