रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में खनन और खनिज क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर विशेष सत्र आयोजित

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में खनन और खनिज क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर विशेष सत्र आयोजित

रीवा 23 अक्टूबर 2024.रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान खनिज साधन विभाग द्वारा खनन और खनिज क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। सत्र में खनन और खनिज क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर श्री संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव खनिज संसाधन विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। उन्होंने प्रदेश में खनन एवं खनिज के क्षेत्र अपार संभावनाओं को विस्तार के साथ बताया। प्रबंध संचालक श्री अनुराग चौधरी ने विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा रेडी मिक्स कांक्रीट के क्षेत्र में संभावनाओं के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने खनन एवं खनिज के क्षेत्र में विस्तार के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किये।
श्री जितेंद्र मलिक निदेशक तकनीकी (ऑपरेशंस) नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने खनन के क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल तकनीकी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं से लोगों को अवगत कराया। नई तकनीकी के प्रयोग से पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान संभव है तथा निवेश की भी संभावनाएं हैं। श्री भरत सहस्रबुद्धे सहायक उपाध्यक्ष सतना सीमेंट वर्क्स बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने खनिज के ब्लॉक आवंटन के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्री मनीष सिंह अध्यक्ष तकनीकी प्रिज्म सीमेंट ने रीवा संभाग ने लाइम स्टोन की उपलब्धता के कारण संभावनाओं के बारे में बताते हुए तकनीकी में आ रहे परिवर्तनों से उसके पर्यावरण अनुकूलता के विषय में अवगत कराया। श्री दिनेश दीक्षित हेड माइंस डालमिया सीमेंट ने मध्यप्रदेश के देश के मध्य में होने के कारण होने वाले लाभों के विषय में चर्चा की। प्रतीक सिंह परिहार प्रबंध निदेशक सिद्धिदात्री मिनरल्स प्रा. लि. ने क्षेत्र में ग्रेनाइट खनन से जुड़ी संभावनाओं एवं चुनौतियों के संबंध में अपने विचार साझा किए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *